Friday, December 24, 2010

Nokia to launch cheapest 3G smartphone in India

स्मार्टफोन के बाजार में कीमतों को लेकर चल रहे प्राइसवार के बीच, जानी मानी कंपनी नोकिया ने बाजार में अपना सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन लांच कर दिया है। नोकिया के इस बेहद खास हैंडसेट का नाम है नोकिया ‘सी2-01’। नोकिया के आधिकारिक ब्लॉग पर इस बात का खुलासा किया गाय है कि हैंडसेट की कीमत 70 डॉलर यानी करीब 4300 रुपए होगी।

कीमत के मामले में बेहद सस्ता होने के बावजूद नोकिया कंपनी ने अपने इस स्मार्ट हैंडसेट में क्वालिटी से समझौता नहीं किया है। इस फोन में 2 इंच का टीएफटी स्क्रीन लगाया गया है। साथ ही इसमें 3जी, ब्लुटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए कंप्यूटर कनेक्टिविटी की सुविधा भी है। हालांकि इसमें वाईफाई और जीपीएस की सुविधा नहीं दी गई है। नोकिया ‘सी2-01’ में 45 एमबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 16जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। फोन में कैमरा भी ठीकठाक लगा है। इसमें 3.15 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। लेकिन कैमरे के साथ फ्लैश की सुविधा नहीं दी गई है । ये फोन सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन तीन रंगों में उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में ये मोबाइल फोन अगले साल की शुरूआत के साथ ही बिकने लगेगा।

No comments:

Post a Comment