Friday, December 24, 2010

Nokia to launch Mobile in India for Just Rs.500 only

सस्ते मोबाइल फोन्स के बढ़ते बाजार को देखते हुए अब हैंडसेट बनाने वाली दिग्गज कंपनी नोकिया भी इस बाजार में कदम रखने की तैयारी में जुट गई है। कम कीमत वाले हैंडसेट्स के बाजार में कार्बन, माइक्रोमैक्स और ज़ेन जैसी देसी मोबाइल कंपनियों से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिए अब नोकिया ने भारत में 500 रुपए का मोबाइल हैंडसेट लांच करने का मन बनाया है।

फिलहाल भारत में नोकिया कंपनी का सबसे सस्ता मोबाइल है नोकिया-1208 है। इस मोबाइल हैंडसेट की कीमत है 1500 रुपए है। माना जा रहा है कि नोकिया के 500 रुपए वाले अल्ट्रा लो कॉस्ट फोन के फीचर नोकिया-1208 से ही मिलते जुलते होंगे। यह भी तय माना जा रहा है कि ये बेसिक किस्म का फोन होगा, जिसमें कोई भी खास फीचर नहीं मिलेगा। लेकिन मोबाइल बाजार के जानकारों का कहना है कि इसकी बेहद कम कीमत ही इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी।

दरअसल भारतीय मोबाइल फोन के बाजार में नोकिया की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। लेकिन फिनलैंड की इस कंपनी को कीमतों के मामले में देसी मोबाइल फोन कंपनियां कड़ी टक्कर दे रही हैं। और इसी से निपटने के लिए नोकिया अब अल्ट्रा लो कॉस्ट मोबाइल के बाजार में दस्तक देने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो साल 2011 के जनवरी-फरवरी महीने में नोकिया इस फोन को लांच कर सकती है।

No comments:

Post a Comment